pic credit google
Sohan krishna singh राष्ट्रीय राज्यवार ख़बरें विदेश पॉलिटिक्स स्पेशल रिपोर्ट चर्चा में पाठको के लेख अजब
गज़ब मनोरंजन Home राष्ट्रीय पानी से भी सस्ता हुआ कच्चा तेल, पेट्रोल 32 और डीजल 85 पैसे सस्ता
January 15, 2016 पेट्रोल और डीजल एक बार फिर सस्ता हुआ है. इस बार पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 85 पैसे
प्रति लीटर सस्ता किया गया है. नई कीमतें शुक्रवार रात 12 बजे के बाद से लागू होंगी. दिल्ली में पेट्रोल की
कीमत अब 59.03 प्रति लीटर होंगी. इससे पहले 31 दिसंबर को आईओसी ने पेट्रोल की कीमतों में 63 पैसे और
डीजल की कीमतों में 1.06 रुपए की कटौती की थी. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की
कीमतों में लगातार गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए गए हैं. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार
में कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल (159 लीटर) 33.32 डॉलर है. 2016 में अब तक कच्चे तेल की कीमत 11
प्रतिशत घटकर पिछले 11 साल के निचले स्तर पर आ गई है. घरेलू बाजार में इसके दाम 2,200 रुपए प्रति
बैरल रह गए हैं. यानी कच्चा तेल करीब 13.80 रुपए प्रति लीटर रह गया है, जबकि देश में मिनरल वॉटर की
औसत कीमत 20 रुपए प्रति लीटर है. साल 2015 में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में अब तक कुल 1.98 रुपए की कटौती हुई है.
रामायण के रहस्य 👉 RAMAYAN KE RAHSYA
ReplyDelete